ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने शनिवार (12 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 288 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 73, उस्मान ख्वाजा ने 59 जबकि शॉन मार्श ने 54 रन की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी नाबाद 47 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त लेने की होगी। भारत इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आ रही है।
लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें:
INDIA vs AUSTRALIA Ist ODI LIVE UPDATES